प्रवेश
सामान्यतया पीएच.डी कार्यक्रम के लिए आवेदनों को मार्च/अप्रैल के दौरान आमंत्रित किया जाता है। तथापि, अभ्यर्थी वर्ष के दौरान कभी भी आवेदन दे सकते हैं एवं ऐसे आवेदनों पर समय समय पर कार्रवाई की जाएगी।
पात्र अभ्यर्थी जो भौतिकी/ रसायन/ पदार्थ विज्ञान / नैनो विज्ञान व प्रौद्योगिकी में स्नातकोत्तर कार्यक्रम में उत्तीर्ण हुए हों और सीएसआईआर-यूजीसी (जेआरएफ) /गेट/ जेईएसटी परीक्षाओं में अर्हता प्राप्त की हों अथवा आईएनएसपीआईआरई अध्येता हों, आवेदन जमा कर सकते हैं।
समर्थक दस्तावेजों के साथ विधिवत् भरे गए आवेदन ईमेल द्वारा phdadmission@cens.res.in को अथवा डाक द्वारा पीएच.डी प्रवेश, नैनो एवं मृदु पदार्थ विज्ञान केंद्र, जालहल्ली, बेंगलूरु- 560013 को भेजे जा सकते हैं।